उत्तराखंड
Trending

मौसम ने पूरी की सर्दियों की कसर.. बर्फ से ढके पहाड़

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

साल 2024 की की सर्दियां पहाड़ी राज्यों में इस बार अपना ठंड नहीं कर पाई थी लेकिन उत्तराखंड में गुरुवार को हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड बढ़ गई है। पिछले 2-3 दिनों में राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में धूप के साथ आंशिक बादल रह सकते हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है।

चमोली जिले के औली, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, नीति घाटी और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। औली में एक फीट, बद्रीनाथ में दो फीट और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक बर्फ जम गई है। केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी डेढ़ से दो फीट तक बर्फबारी हुई है, जिससे वहां की ठंड में बढ़ोतरी हुई है। धनौल्टी इलाके में भी बर्फबारी ने दस्तक दी वहीं मसूरी और देहरादून में बारिश होती रही।

यह भी पढ़ें -  चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग में 1500 पदों पर होगी भर्ती

बर्फबारी के कारण औली सड़क पर टीवी टावर से आगे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे सिर्फ चैन लगे चार बाई चार वाहनों को ही भेजने की अनुमति दी जा रही है। यमुनोत्री धाम और खरसाली में भी बर्फबारी हुई है, जिससे रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं और ठंड में इजाफा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को प्रस्तावित मुखबा और हर्षिल दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं। माइनस 3 डिग्री तापमान के बावजूद विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर काम में जुटे हुए हैं। हर्षिल में कार्यक्रम स्थल और सड़कों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है।

Back to top button