लगातार बर्फबारी के चलते केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर, आवाजाही हुई बंद
केदारनाथ से चार किमी दूर भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया है. जिसके चलते वहां की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.
देशभर में इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है, वहीं विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ भी हटायी जा चुकी थी. इसी बीच केदारनाथ से चार किमी दूर भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया है. जिसके चलते वहां की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है. इसके अलावा बर्फबारी भी हो रही है,जिससे मजदूरों की मेहनत पर पानी फिर गया है. आपको बता दें की बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में चल रही सभी गतिविधियों को फिलहाल बंद कर दिया गया है और मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं इस बार केदारपुरी में उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी हो रही है वैसे देखा जाए तो यहां अप्रैल के महीने में बर्फबारी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में होना और उसका जमना हर किसी को अचंभित कर रहा है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब मात्र 5 दिन का समय शेष रह गया है लेकिन लगातार मौसम खराब रहने के कारण व्यवस्थाएं नहीं जुटा पाए हैं.