उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य डिप्रेशन में..डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

बेस हॉस्पिटल श्रीनगर के एमएस डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह ने बताया कि पुलकित आर्य को मनोरोग संबधी परेशान हो रही थी, जिसके चलते पुलिस उसे बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लेकर आई थी.

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को आज शुक्रवार दो फरवरी को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में पुलकित आर्य का मनोरोग विभाग के डॉक्टरों ने एग्जामिन किया. पुलिस के अनुसार कुछ समय से पुलकित आर्य को तनाव की शिकायत थी. जिसके चलते शुक्रवार को उसे चमोली की पुलसारी जेल से बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लाया गया.

जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलकित आर्य को हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने पुलकित आर्य को क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी है. बेस हॉस्पिटल श्रीनगर के एमएस डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह ने बताया कि पुलकित आर्य को मनोरोग संबधी परेशान हो रही थी, जिसके चलते पुलिस उसे बेस हॉस्पिटल श्रीनगर लेकर आई थी. यहां डॉक्टरों ने पुलकित की हालत को देखते हुए उसे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को दिखाने का सुझाव दिया और उसी आधार पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें -  बेरोजगार युवाओ के लिए खुशखबरी, पटवारी व लेखपाल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां
Back to top button