अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड की हर्षिता का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन, आप भी दें बधाई

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कई खिलाड़ी अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा रहे हैं. अल्मोड़ा जिले के भी कई खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हर्षिता बनेशी भी उन्हीं प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं, द्वाराहाट तहसील के बग्वालीपोखर ग्राम हाट बासुलीसेरा निवासी हर्षिता बनेशी का चयन अंडर-13 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. हर्षिता फुटबॉल की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अब तक कई पदक हासिल कर चुकी है. हर्षिता मूलरूप से हाट बासुलीसेरा ग्राम की निवासी हैं ,उनके पिता श्याम सिंह बनेशी पूर्व सैनिक और माता रेखा गृहणी हैं.

हर्षिता के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं. हर्षिता बनेशी पूर्व में भी जिला स्तर पर गोल्ड मेडल, जोनल स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल व आर्मी द्वारा आयोजित कमांड के वेस्टर्न कमांड पंजाब पटियाला में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं. वर्तमान में उनका चयन दिल्ली की राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल टीम में हुआ है जो पश्चिम बंगाल में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में खेलेगी. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जा रही है. हर्षिता अपनी उपलब्धियों का श्रेय आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा के कोच व एचओडी देवेन्द्र सिंह मावड़ी और उनकी टीम को दिया है.

यह भी पढ़ें -  रातोंरात करोड़पति बने उत्तराखंड के विपिन, Dream-11 में बनाई टीम..जीते एक करोड़ रुपए
Back to top button