उत्तराखंड के पूर्व मंत्री 59 साल के राजेंद्र बहुगुणा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. राजेंद्र बहुगुणा ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर खुद को शूट कर लिया.माना जा रहा है कि बीते दिनों बहू द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद से पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा आहत थे. इस संबंध में हल्द्वानी के सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पूर्व मंत्री घर के पानी की टंकी पर चढ़ गए, उसके बाद वहां उन्होंने खुद को गोली मार ली. कुछ दिनों पहले उनकी बहू ने पोती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. बुधवार को टंकी पर चढ़कर सुसाइड करने से पहले उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी भी दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मंत्री को काफी समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वे नहीं माने. आखिर में उन्होंने खुद को गोली मार ली जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल बहुगुणा के आत्महत्या करने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा.सीओ ने कहा कि कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह केस और आरोपों से परेशान थे.बता दें उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी बहुगुणा को 2002 में राज्य की पहली निर्वाचित सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ एक पड़ोसी महिला ने भी केस दर्ज कराया था. जिसमें गाली देने और मारपीट करने का आरोपी लगा था. महिला के अनुसार ये घटना तब हुई जब वो अपनी सास के साथ टहल रही थी. साथ ही पुलिस ने आत्महत्या के बाद बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.