उत्तराखंड

उत्तराखंड बनेगा पहला यूसीसी कानून लागू करने वाला पहला राज्य

उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां पर समान आचार संहिता (यूसीसी) लागू होगा. जल्द बिल पारित किया जाएगा.

उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां पर समान आचार संहिता (यूसीसी) लागू होगा. जल्द बिल पारित किया जाएगा. सरकार ने पिछले एक साल में 12 हजार सरकारी पदों पर और निजी क्षेत्र में 30 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दी हैं. पिथौरागढ़ जिले को पर्यटन के क्षेत्र में नंबर एक बनाने की तैयारी है. पिथौरागढ़ बेस अस्पताल में चिकित्सकों के पद सृजन का काम शुरू हो गया है. यह बातें बृहस्पतिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान अंतिम चरण में है. केंद्र सरकार का नौ साल का कार्यकाल ऐतिहासिक है. कहा कि आने वाले समय में मानसखंड से थलकेदार, ध्वज, मोस्टामानू, छोटा कैलाश, ओम पर्वत जुड़ेगा. पिथौरागढ़ नैनीसैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा जल्द शुरू होगी. पिथौरागढ़ से टनकपुर तक सड़क अच्छी बनी है आने वाले समय में लिपुलेख तक यात्रा मार्ग और अधिक सुगम होगा. यहां भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, महामंत्री राकेश देवलाल, इंदर लुंठी, मीडिया प्रभारी रघुवर सिंह, दिनेश कापड़ी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बाइक सवार युवक को स्टंट करना पड़ भारी, कार से टकराकर हुई दर्दनाक मौत
Back to top button