देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के मनमर्जी से ढाबों और स्थानों पर रुकने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अब से राज्य की रोडवेज बसें केवल निगम द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही रुक सकेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर ₹1000 जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने मंडलीय प्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तय ढाबों से इतर बसें रोकने की अनुमति नहीं होगी।
यहाँ रुकेंगी बसें – निगम द्वारा निर्धारित ढाबों की सूची
- देहरादून/ऋषिकेश/हरिद्वार/श्रीनगर से दिल्ली: दीपमाला ढाबा, जड़ौदा, मुजफ्फरनगर
- दिल्ली से देहरादून वापसी: पंचगंगा ढाबा, भैंसी खतौली कट, खतौली बाईपास
- देहरादून/नैनीताल/टनकपुर की बसें: आनंद ढाबा, दाउदपुर, हाजी, नजीबाबाद
- नैनीताल/टनकपुर से दिल्ली (वॉल्वो): दिल्ली वाइब्स ढाबा, गजरौला (मुरादाबाद रोड, अमरोहा)
- देहरादून से दिल्ली (ग्रामीण/रुड़की/पर्वतीय डिपो): शिवा पंजाबी टूरिस्ट ढाबा, खतौली
- दिल्ली से देहरादून (वापसी): संगम टूरिस्ट ढाबा, खतौली
- देहरादून/हरिद्वार से अंबाला/चंडीगढ़: हिमाचल ढाबा, मनका मनकी, बरारा, अंबाला
- अंबाला/चंडीगढ़ से देहरादून/हरिद्वार: चंडीगढ़ ढाबा, मनका मनकी
लक्ष्य: सेवा की गुणवत्ता और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना
परिवहन निगम का यह कदम यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। निगम ने सभी स्टाफ को सख्ती से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।