उत्तराखंडरोजगार

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती.. पढ़िए पूरी डिटेल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों के तहत पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है.

उत्तराखंड में रोजगार की आस में बैठे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों के तहत पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. चार नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इनमें 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के हैं.  दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा जहां 21 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं पटवारी के लिए अधिकतम 28 वर्ष तथा लेखपाल के लिए अधिकतम 35 वर्ष आयु वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि दोनों ही पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है. साथ ही पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए युवाओं को 100 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घर में चल रहा था सेक्स रैकेट..आपत्तिजनक हालत में 3 महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

इसमें सामान्य हिंदी के 20 अंकों के 20 सवाल, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 40 अंकों के 40 सवाल और उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न जानकारियों के 40 अंकों के 40 सवाल पूछे जाएंगे.  दोनों ही पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 7 किलोमीटर जबकि महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना आवश्यक होगा. इसके अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी0 जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी0‌ अनिवार्य रूप से तय की गई है हालांकि पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों को इसमें 5 सेमी0 की छूट मिलेगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Back to top button