उत्तराखंड

UP समेत अन्य राज्यों में हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर रहेगी कड़ी नजर

UP समेत अन्य राज्यों में हो रही धार्मिक हिंसा की घटनाओं से दून पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

UP समेत अन्य राज्यों में हो रही धार्मिक हिंसा की घटनाओं से दून पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिसके चलते DGP अशोक कुमार द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं रविवार को DIG जन्मेजय खंडूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिले के सभी राजपत्रित अफसरों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए.

साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने सर्कल और थाना क्षेत्रों निवासरत सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर, किसी के बहकावे में ना आने और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अराजक और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जो धार्मिक सौहार्द भाव को खराब कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र 26 फरवरी से होगा शुरू, युवाओं के लिए खुलेगा सौगातों का पिटारा
Back to top button