उत्तराखंडरोजगार

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती को युवा हो जाएं तैयार, इस तारीख से शुरू हो सकती है परीक्षा

आपको बता दें की लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है.

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें की लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  को पत्र लिखा है. पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी. रेणुका देवी ने कहा कि कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानसिक दक्षता परीक्षा को तिथियां निर्धारित की जाएं. 

कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों का फिजिकल कराए जाने के लिए राज्य के 13 जिलों में 20 भर्ती केंद्र बनाए गए हैं. दूसरी ओर आयोग अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुट गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर कोशिश की जा रही है कि 15 मई से फिजिकल सभी जिलों में शुरू करवा दिया जाए. इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि 15 से फिजिकल परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड STF ने , ट्रेडिंग व आईपीओ में निवेश करने के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, 2 अभियुक्त हैदराबाद से गिरफ्तार
Back to top button