उत्तराखंडस्पोर्ट्स

उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय टेस्ट टीम में चयन, प्रदेश में खुशी की लहर

कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बता दें कि अभी तक अभी तक उन्हें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने यानी डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अभिमन्यु ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में कप्तान के रूप में लगातार दो शतक लगाकर मजबूत दावेदारी पेश की थी. उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है.

रविवार को उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की सूचना मिलते ही घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा. अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन का कहना है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था. बेटे से ढेर सारी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया में शामिल होकर वह अपने बेहतर प्रदर्शन से इनको पूरा करेगा. कि अभिमन्यु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. बता दें कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. प्रथम श्रेणी में उनका एवरेज 44 से अधिक है.

यह भी पढ़ें -  Chamoli Accident: जनरेटर से हुआ शॉर्ट सर्किट, पलक झपकते ही काल के मुंह में समा गईं 16 जिंदगियां
Back to top button