13 नवम्बर 2025: यूपीईएस ने आज अपना 23वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न किया। 9-13 नवम्बर तक पाँच दिनों तक चले इस समारोह में विश्वविद्यालय के सातों स्कूलों और यूपीईएस ऑनलाइन के स्नातकों को स्कूल-वार अलग-अलग सत्रों में सम्मानित किया गया। बहु-दिवसीय प्रारूप ने प्रत्येक अनुशासन को केन्द्रित मान्यता दी और छात्र सफलता, शोध-उत्कृष्टता तथा इंडस्ट्री सहयोग के प्रति यूपीईएस की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। पिछले वर्ष अपनाए गए बहु-दिवसीय प्रारूप पर आगे बढ़ते हुए, 2025 संस्करण ने स्कॉलरशिप, एम्प्लॉयबिलिटी और इनोवेशन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया, और इंडस्ट्री, डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, मीडिया और लॉ के अग्रणी नेताओं का स्वागत किया। 9-13 नवम्बर के बीच, यूपीईएस ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और इंडिया इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर, खैतान एंड को, माइक्रोन इंडिया, ओएनजीसी, क्रिसिल, श्लमबर्जे, फ़िज़िकल रिसर्च लेबोरेटरी/इसरो, डेमोक्रेसी न्यूज़ लाइव, गूगल इंडिया, ग्लेनकोर इंडिया, जियो, ईवाई, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी, वी4 सी. एआई और डेल इंडिया के नेताओं की मेज़बानी की जो विश्वविद्यालय के कानून, तकनीक, ऊर्जा, व्यवसाय, डिज़ाइन और मीडिया से गहरे रिश्तों को दर्शाता है।दीक्षांत 2025 में यूपीईएस ने कुल 107 पुरस्कार प्रदान किए-13 गोल्ड मेडल, 71 सिल्वर मेडल और 23 लेटर ऑफ़ एप्रिसिएशन । स्कूल-वार वितरण इस प्रकार रहाः स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड इंजीनियरिंग में 17 (2 गोल्ड, 7 सिल्वर, 8 लेटर); स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 25 (2) गोल्ड, 21 सिल्वर, 2 लेटर), स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस में 20 (2 गोल्ड, 16 सिल्वर, 2 लेटर); स्कूल ऑफ डिज़ाइन में 11 (2 गोल्ड, 7 सिल्वर, 2 लेटर); स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी में 11 (2 गोल्ड, 6 सिल्वर, 3 लेटर); स्कूल ऑफ लॉ में 18 (2 गोल्ड, 12 सिल्वर, 4 लेटर); और स्कूल ऑफ़ मॉडर्न मीडिया में 5 (1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 लेटर)। इसके अतिरिक्त, यूपीईएस ऑनलाइन के मेधावी छात्रों को 10 सिल्वर मेडल भी प्रदान किए गए।
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
3 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
November 18, 2025














