हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एमएससी का प्रोविजनल परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. तीर्थनगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने 79 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया है. साक्षी के साथ ही चमोली निवासी एकता भी 79 अंक के साथ संयुक्त टापर रही हैं. लिस्ट में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी, तीसरे पर 74 अंक पाकर मोनी राणा का स्थान रहा. इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. साक्षी के पिता का नाम हरीश तिवारी है, जो पेशे से एक वरिष्ठ पत्रकार हैं.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














