उत्तराखंड

उत्तराखंड से दुःखद खबर.. स्कूल से लौटते वक्त 10वीं के दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

उधमसिंह नगर जिले जसपुर में दो बच्चों की नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है

उधमसिंहनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिली है. यहां तुमरिया डैम की नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रों के शवों को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है. दोनों बच्चे 10वीं क्लास के छात्र थे. एक बच्चा यूपी के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ के रानीनांगल गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा बच्चा जसपुर के ग्राम बढ़ियोवालों का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि बढियोवाला गांव का रहने वाले 16 साल का लवप्रीत अपने दोस्त लवजीत (18) के साथ जसपुर के मारिया स्कूल में अपनी एडमिट कार्ड लेने गए था. दोनों दसवीं क्लास के छात्र थे. एडमिट कार्ड लेने के बाद दोनों नहर में नहाने चले गए थे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नहर में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में दोनों आंखों से ओझल हो गए. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों की खोजबीन की. कुछ ही देर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर.. बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत, 1840 नए संक्रमित
Back to top button