उत्तराखंड

दुःखद खबर: भारत चीन सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, परिजनों में मचा कोहराम 

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का लाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बॉर्डर पर गस्त के दौरान शहीद हो गया.

उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सिक्किम से आई है.  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का लाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बॉर्डर पर गस्त के दौरान शहीद हो गया. गंगोलीहाट के खेतली विकासखंड में ज्वाला गांव निवासी संदीप सिंह भंडारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 13वीं बटालियन में कार्यरत था. जिसकी तैनाती सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर थी. रविवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान संदीप सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

सूचना संदीप सिंह के छोटे भाई भरत सिंह भंडारी को दी गई. जिसने परिजनों और ग्राम प्रधान दीपा भंडारी को घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि शहीद जवान संदीप सिंह भंडारी की पत्नी गरिमा देहरादून में बच्चों के साथ रहती हैं. गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण वह बच्चों को लेकर गंगोलीहाट स्थित गांव आ रही थीं. वह घर पहुंची भी नहीं थीं कि उसे पति के शहीद होने की जानकारी मिली, तब से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Creates a Home Away from Home for National Games Athletes
Back to top button