उत्तराखंड

देहरादून में आज रहेंगे रूट डायवर्ट, नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर के कुछ इलाकों में रूट डायवर्ट किया है.

श्री परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर के कुछ इलाकों में रूट डायवर्ट किया है. ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसीलिए आज आप भी शहर की सड़कों पर निकलने से पहले एक बार रूट प्लान जरूर देख लें

यह है ट्रैफिक प्लान

  • शोभायात्रा के प्रकाशनगर से बिन्दाल पेट्रोप पम्प पर मेन रोड पर पहुंचने पर बल्लूपुर चौक व कौलागढ़ चौक से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को किशननगर चौक की ओर न भेजकर कैण्ट होते हुए भेजा जायेगा और शेष यातायात को शोभायात्रा के साथ-साथ संचालित किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के बिन्दाल रोटरी से तिलक रोड पर प्रवेश करते समय घंटाघर से किशननगर चौक की ओर जाने वाले यातायात को बिन्दाल रोटरी पर रोक-रोक कर चलाया जायेगा.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा तिलक रोड में प्रवेश करने पर यातयात को सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के चकराता रोड में चलने की दशा में शोभायात्रा के साथ – साथ यातायात को भी संचालित किया जायेगा, व दर्शनलाल चौक-दिलाराम से चकराता रोड जाने वाले यातायात को न्यू-कैण्ट रोड की तरफ भेजा जायेगा. साथ ही आपको बता दें की शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिन्दाल पैट्रोल पम्प से प्रकाश नगर में वापस प्रवेश करने पर डायवर्ट प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: VIP गाड़ी छोड़ रोज साइकिल से अपने कार्यालय पहुंचते हैं यह IAS अधिकारी, गफलत में पड़ जाते हैं अधिकारी
Back to top button