उत्तराखंड

उत्तराखंड: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, दोनों के घरों में मचा कोहराम

उधमसिंह नगर जिले में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आजकल तेज रफ्तार में वाहन चलाना सड़क हादसे का अहम कारण बन गया है. इसी बीच उत्तराखंड से एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत की खबर सामने आ रही है. यह मामला उधमसिंहनगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बिसौटा उलधन गांव निवासी सुमित राणा (19) और राम किशन राणा (23) किसी काम से बाइक पर सितारगंज जा रहे थे.

इस दौरान नानकमत्ता में पैलेस होटल के पास सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है. इस हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, यहाँ होटल की आड़ में हो रहा था जिस्मफरोशी का काला धंधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button