Uncategorized

कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

दो किशोरों की मौत हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ हादसा, एक अन्य किशोर गंभीर घायल

देहरादून, 18 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड के रुड़की (झबरेड़ा) क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। लखनौता चौराहे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तीन किशोर कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा कांवड़ियों को

जानकारी के मुताबिक हर्ष (16) और अस्मित (15) नाम के दो किशोर अपने तीसरे साथी के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। झबरेड़ा क्षेत्र के लखनौता चौराहे के पास पीछे से आ रही एक तेज गति की पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्मित ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  महिला सशक्तिकरण योजनाओं की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए परफॉर्मेंस ऑडिट के निर्देश

घायल किशोर की हालत गंभीर

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीसरे घायल किशोर की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

लगातार हो रहे हादसों के बीच कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से कांवड़ मार्गों पर कड़ी निगरानी और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Back to top button