चारधाम/पर्यटन

धार्मिक पर्यटन के साथ विंटर टूरिज़्म और साहसिक खेलों का हब बनेगा उत्तराखंड

उत्तरकाशी: हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम के तहत दो मोटर बाइक रैली और दो ट्रैकिंग अभियानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने साहसिक खेलों और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही।

पीएम मोदी ने हर्षिल से पीडीए मोटर बाइक-ATV-RTV रैली (भारतीय सेना) और हर्षिल-जादुंग मोटर बाइक रैली (उत्तराखंड पर्यटन) के दलों को रवाना किया। इसके साथ ही नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक (आईटीबीपी) और जादुंग-जनकताल ट्रैक (एनआईएम) के ट्रैकिंग अभियानों की भी शुरुआत की। ये ट्रैक रूट गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित हैं और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत शामिल किए गए हैं।

इन साहसिक अभियानों का उद्देश्य उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र को लद्दाख की तर्ज पर एक प्रमुख मोटर बाइक और ट्रैकिंग डेस्टिनेशन बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन सिर्फ गर्मियों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे हर मौसम में बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, लगातार दूसरी घटना से ग्रमीणों में दहशत

उन्होंने सर्दियों में उत्तराखंड यात्रा के धार्मिक और साहसिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां की दिव्य आभा, ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियां पर्यटकों को रोमांचित करेंगी। पीएम मोदी ने मुखवा गांव में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को क्षेत्र की समृद्ध परंपरा का अभिन्न अंग बताते हुए पर्यटन को सालभर बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया।

Back to top button