चारधाम/पर्यटन
Trending

तय हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, 2 मई को भक्तों के लिए खुलेंगे द्वार

पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के बाद आचार्यों द्वारा पंचांग गणना कर कपाट खुलने की तिथि और समय की विधिवत घोषणा की गई। इस वर्ष 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे शुभ मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

महाशिवरात्रि के दिन पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के पश्चात विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का ऐलान किया गया। पूजा के दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग की उपस्थिति में बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित किया गया। आरती के पश्चात आचार्यों द्वारा पंचांग गणना कर कपाट खुलने की तिथि और समय की विधिवत घोषणा की गई। इस वर्ष 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे शुभ मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

महाशिवरात्रि पर हुई विशेष पूजा-अर्चना
ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में सुबह 6 बजे से विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें -  अब लक्जरी 'कैरवान' में कीजिए देवभूमि का सफर, पर्यटकों के लिए शुरू हुई नई सुविधा

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी प्रारंभ
केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथियों का भी ऐलान किया गया। इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके पश्चात 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Back to top button