उत्तराखंड

देहरादून SSP दलीप सिंह कुंवर ने किए बड़े स्तर पर किए तबादले, देखें लिस्ट 

उत्तराखंड में भी बड़ा फेरबदल किया गया. लंबे समय बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षकों के तबादले किए हैं.

उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है. बुधवार को उत्तराखंड में भी बड़ा फेरबदल किया गया. लंबे समय बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षकों के तबादले किए हैं. डोईवाला कोतवाली में तैनात राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला जबकि उनकी जगह पर निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तैनात किया है. निरीक्षक मुकेश त्यागी एसओजी इंचार्ज थे. निरीक्षक नेहरू कॉलोनी थाना रहते हुए उन्हें निलंबित किया गया था जिसके बाद उन्हें चार्ज नहीं मिल पाया था.

इसी तरह करीब दो साल से डालनवाला कोतवाली में जमें निरीक्षक नंद किशोर भट्ट को एसओजी इंचार्ज बनाया गया है. वहीं शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी को एसआइएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है, उनकी जगह पर निरीक्षक राकेश गुसांई को प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है. निरीक्षक राकेश गुसांई का कुछ समय पहली तबादला पर्वतीय जिले में हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वह कुछ दिन पहले ही देहरादून आए थे.

यह भी पढ़ें -  IPL 2022 से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, जानिए अब कौन बने CSK के नए कप्तान
Back to top button