क्षेत्र पंचायत वार्ड-37 से युवा और ऊर्जावान एडवोकेट अभिषेक नेगी की क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर दावेदारी से विरोधियों के हौसले पस्त पड़ गए हैं। आम लोगों के बीच लोकप्रियता और युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले अभिषेक नेगी “अनार” चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में हैं।
अभिषेक नेगी, जिन्हें स्थानीय लोग स्नेहपूर्वक “बिट्टू” के नाम से जानते हैं, पेशे से एडवोकेट हैं और समाजसेवा में निरंतर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई जनहितकारी कार्य किए हैं, जिससे उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभिषेक वर्ष 2016 में प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित एवं बड़े कालेजों में से एक डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून से UR भी रह चुके हैं।
छात्र जीवन से ही सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक रहे हैं और उन्होंने छात्र हितों के लिए कई आंदोलन भी किए हैं। पोस्टर के माध्यम से अभिषेक नेगी ने लोगों से अपील की है कि वे “अनार” चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं, ताकि वे विकास की नई राहें खोल सकें और पंचायत क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकें।