उत्तराखंड

उत्तराखंड: मालन पुल टूटने से नदी में बहे युवक का शव बरामद, 2 लोग अभी भी लापता

नदी में बहे युवक प्रशांत उर्फ निक्की डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल से नौ किलोमीटर दूर से बरादम किया.

कोटद्वार शहर से सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बना डबल लेन मोटर पुल बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आने से गुरुवार को टूट गया था. इस दौरान नदी में बहे युवक प्रशांत उर्फ निक्की डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल से नौ किलोमीटर दूर से बरादम किया. वहीं, दो अन्य लोग भी भी लापता हैं.  हादसे के दौरान पुल का एक पिलर धंसने से उसके बीच का एक हिस्सा (स्पान) टूटकर नदी में समा गया, जबकि दूसरा भी ढहने के कगार पर है. पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे.

इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया. दो लोग रेलिंग पकड़े हुए थे जिससे वह बच गए जबकि तीसरा युवक उफनती नदी में बह गया. अन्य लोगों में भागकर जान बचाई. पुल टूटने से लालढांग समेत हल्दूखाता के 35 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कटा गया है. मोटाढांक में 325 मीटर स्पान का यह डबल लेन मोटर पुल क्षेत्रवासियों की मांग पर 24 मई 2010 में बनकर तैयार हुआ था. पुल बनने से पहले क्षेत्रवासी यहां बने रपटे से आवाजाही करते थे. बरसात के दिनों में यहां आवागमन ठप रहता था जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर 12.35 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया. अब पुल टूटने से भाबर के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच यादगार शादी, 10Km पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा..जमकर नाचे बराती
Back to top button