उत्तराखंड

प्रेमनगर–नंदा की चौकी मार्ग पर अस्थायी पुल तैयार, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

देहरादून। लगातार बारिश से प्रेमनगर-नंदा की चौकी मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुल से आवागमन बहाल करने की दिशा में राहत भरी खबर है। हिमालय कंस्ट्रक्शन कंपनी ह्यूमन पाइप डालकर अस्थायी पाइप कन्वर्ट पुल का निर्माण तेजी से पूरा कर रही है। कंपनी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि गुरुवार से छोटे चौपहिया और दोपहिया वाहन इस मार्ग से गुजर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में पाइप कन्वर्ट  के जरिए अस्थायी यातायात शुरू किया जाएगा। इसके बाद पुल पर डामर रोड तैयार कर इसे सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। पाइप कन्वर्ट की चौड़ाई बनाए रखने के लिए 2.8 मीटर के चार पाइप जोड़े गए हैं, जिससे एक साथ कई वाहन आसानी से गुजर पाएंगे। पुल की कुल चौड़ाई लगभग 33 फीट होगी।

यह भी पढ़ें -  तराई को मिली बड़ी सौगात: ₹55 करोड़ से गदरपुर-दिनेशपुर-हल्द्वानी मार्ग पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण का शिलान्यास

गौरतलब है कि हाल ही में 16 सितंबर को हुई भारी बारिश से प्रेमनगर को नंदा की चौकी से जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।  इसके चलते देहरादून से सेलाकुई, हरबर्टपुर, विकासनगर, चकराता और पांवटा साहिब की कनेक्टिविटी बाधित हो गई, जिससे स्थानीय लोगों और खासकर नंदा की चौकी व   बिधौली में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नए अस्थायी पुल के तैयार होने से उत्तरांचल विश्वविद्यालय और अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र के साथ-साथ प्रेमनगर और नंदा चौकी के बीच आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button