CM धामी ने मंगलवार को दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने यहां पर इमरजेंसी, ओटी, डेंगू वार्ड, सर्जरी, ईएनटी व कार्डियोलाजी विभाग की व्यवस्था परखी. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों व परिजनों से अस्पताल के बारे में फीडबैक लिया. वहीं सब लोग तब हैरान रह गए जब सीएम ने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवता खुद खाना खाकर परखी. सीएम धामी ने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है. मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी वैसे ही दूर हो जाती है. मरीजों के इलाज के लिए सेवा भाव का होना भी बहुत आवश्यक है.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि दून अस्पताल उत्तराखंड के प्रमुख अस्पतालों में से है और यह अस्पताल बहुत बड़े रीजन को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम करता है. वहीं, इस अस्पताल में अन्य राज्यों से भी मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, इसलिए उन्होंने अचानक यहां आकर व्यवस्थाएं देखने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक है, लेकिन जो थोड़ी बहुत कमियां है, उसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों के लिए बनने वाला खाना खाकर उसकी गुणवत्ता परखी. उन्होंने खाने को औसत बताया और कहा कि नमक थोड़ा तेज था, इसे ठीक कीजिए. उन्होंने रसोई में साफ-सफाई के निर्देश भी दिए.