उत्तराखंड

विधायकों से रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, गृहमंत्री के बेटे के नाम से किया था फोन

विधायकों से रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, गृहमंत्री के बेटे के नाम से किया था फोन

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नंबर पर बीती 13 फरवरी को एक युवक ने काॅल कर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से रुद्रपुर, नैनीताल और हरिद्वार के रानीपुर विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देने और करोड़ों रुपये मांगने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी ने उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को कॉल करने की बात स्वीकारी है।

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नंबर पर बीती 13 फरवरी को एक युवक ने काॅल कर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे। इसी तरह नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी फोन किया। तीनों थानों क्षेत्रों की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के लिए दुःख़द खबर: गढ़वाल राइफल का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद, 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

18 फरवरी को पुलिस ने मामले में मूलरूप से एटा के निधौली कला और हाल निवासी खोडा कॉलोनी (गाजियाबाद) उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, वहीं उवैश के साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। 18 फरवरी से ही एक टीम दिल्ली में उसकी तलाश में जुटी थी।

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने गौरव नाथ को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह जुए और नशे का आदी है। अपने शौक पूरे करने के लिए उसने दो साथियों की मदद से प्लान बनाया था। साथियों की गिरफ्तारी के बाद उसने घर छोड़ दिया था। वह अपने दोस्तों और परिचितों के घरों में शरण ले रहा था। उसने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी कॉल कर रकम मांगने की बात स्वीकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button