उत्तराखंड

उत्तराखंड: होली के रंगों को बदरंग करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन, CM ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह व पुलिस विभाग को होली के दृष्टिगत कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने गृह व पुलिस विभाग को होली के दृष्टिगत कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए. उन्होने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न होने पाए. 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उल्लास और उमंग का यह पर्व देवभूमि उत्तराखण्ड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, यह परम्परा आगे भी बनाए रखनी है. वहीं टिहरी में होली के त्यौहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान जारी है. चंबा में चेकिंग के दौरान खाद्य पदार्थों के 7 सैंपल लिए गए और नियमों की अनदेखी पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं 3 दिनों में कुल 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं होली पर हुड़दंग के मद्देनजर उत्‍तराखंड पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है.  पुलिस विभाग की तरफ से जिला प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा की राह में नया डेंजर जोन विकसित, यमुनोत्री हाईवे पर 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद
Back to top button