उत्तराखंड में इन दिनों क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन नई-नई गैंग उभर कर सामने आ रही हैं। बढ़ते आपराधिक मामले जनता के साथ पुलिस के लिए भी चिंता का सबब बने हुए हैं. वही उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पिछले काफी सालों से फरार चल रहे वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए कुमाऊं पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.
DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जो भी शख्स जारी किए गये अपराधियों के नामों में से किसी को भी पकड़वाने में मदद करेगा उसको 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. DIG कुमाऊं ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस पिछले कई सालों से प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन ये सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, ऐसे में अब इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया है, ताकि इनको पकड़ा जा सके.
अपराधियों के नाम की लिस्ट-
- रविंद्र सिंह, पुत्र स्वर्गीय बादल सिंह निवासी रंगपुरी महिपालपुर, थाना वसंत कुंज नई दिल्ली साउथ. काठगोदाम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.
- बेलुवा, पुत्र मुस्तफा देवान निवासी पुरवाई टोला थाना घोड़ा हसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. हल्द्वानी थाने में धारा 457 380 411 तहत मामला दर्ज है.
- सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय, राकेश कुमार निवासी साईं कोचिंग सेंटर मुखानी हल्द्वानी. धारा 420 के तहत मुखानी थाना में मुकदमा दर्ज है.
- प्रकाश चंद्र, पुत्र केशव दत्त पंत निवासी लोहाघाट जिला चंपावत. लालकुआं थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
- रियाज, पुत्र जलालुद्दीन निवासी जोड़ा मंदिर घोड़ाहसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. धारा 357, 380, 411 हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज है.
- अतुल बिष्ट, पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी तल्लीताल नैनीताल. हल्द्वानी में धारा 307 के साथ-साथ कई और मामले दर्ज हैं.
- किशोर राम, पुत्र भगवत राम निवासी रामनगर. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
- रजनीश सिंह, पुत्र महिपाल सिंह निवासी, बंधु नगर धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
















