उत्तराखंडदेश-दुनिया

‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा राजपथ, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ को अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा. NDMC ने अपनी बैठक में इसे मंजरी दे दी है

दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ को अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा. NDMC ने अपनी बैठक में इसे मंजरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है. वहीं  प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी सिलसिले साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा. इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवार को कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे.

बता दें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला लिया था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में आज एक विशेष बैठक बुलाई गयी और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा गया. इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.  स्वतंत्रता के बाद 1955 में इसका नाम राजपथ किया गया. किंग्सवे से राजपथ और अब कर्तव्यपथ तक की इसकी यात्रा बदलाव, बदलते अर्थों और पहचानों का एक उदाहरण है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में 100 से अधिक स्कूलों का होगा कायापलट, DM ने जारी किए 1.59 करोड़ रुपए
Back to top button