उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, यह सीट राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण खाली हुई थी. बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें की बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को मतदान हैं और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे.