उत्तराखंड

उत्तराखंड: 12 मई को होनी थी पिंकी की शादी, एक पल में मातम में बदली खुशियां..डोली की जगह अर्थी में हुई विदाई

चमोली के देवाल विकासखंड के वाक गांव में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है

जिस घर से कुछ दिन बाद बेटी की डोली विदा होनी थी अब उसी घर से बेटी की अर्थी जा रही है. चमोली के देवाल विकासखंड के वाक गांव में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. दुर्घटना का शिकार हुई पिंकी के पिता त्रिलोक सिंह एवं उसकी माता हरकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अपनी बेटी सहित अपने भाई के परिवार को खोने के बाद पिंकी की मां गहरे सदमे में है. बता दें की दो मई को पिंकी मेरठ अपने मामा के घर भाई संजू सिंह के साथ शादी की खरीददारी के लिए गई थी. भाई अपनी बहन को मेरठ छोड़कर वापस घर आकर शादी की तैयारियों में जुट गया था. 12 मई को पिंकी की शादी खुशहाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कोटग्वाड़ किमनी, थराली से होनी थी. विवाह समारोह में रिश्तेदारों और ईष्टमित्रों को न्योता भी भेज दिया था. 

शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार गांव पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पिंकी के मामा प्रताप सिंह, उनकी पत्नी भागीरथी देवी, उनके पुत्र विजय एवं पुत्री अपने वाहन से शादी में शामिल होने के लिए शनिवार को मेरठ से चमोली के लिए रवाना हुए थे कि तभी  ऋषिकेश बद्रीनाथ रोड तोताघाती के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी  उसी कार में वो पिंकी भी सवार थी, जिसकी शादी 12 मई को होनी थी. लड़की समेत उसके चार परिजनों की भी मौके पर मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. ग्रामीण इस हादसे से बहुत दुखी हैं. मामा प्रताप सिंह का तो इस दुर्घटना में पूरा परिवार ही बिखर गया. पिंकी अपने पीछे दो भाई संजय सिंह व मनोज सिंह के अलावा अपने माता-पिता को रोता-बिलखता छोड़ गई. दोनों भाई अपनी बहन की मौत के बाद अपने आप को संभाल नहीं पा रहे हैं. बार-बार पिंकी को याद कर रो रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: उत्तराखंड कलाकार जगत को बड़ा झटका,  सुप्रसिद्ध कलाकार गीता उनियाल का निधन
Back to top button