उत्तराखंड

ऋषभ पंत बने उत्तराखंड स्टेट के ‘ब्रांड एंबेसडर’, सीएम धामी ने कहा-युवा होंगे प्रोत्साहित

उत्तराखंड सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.

उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. आपको बता दें की  भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं को खेल कूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऋषभ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋषभ पंत द्वारा जिस तरह से  बेहद सामान्य परिस्थितियों में अपने संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य को पूरा किया गया, उससे सभी को प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में करानी पड़ी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री

पंत ने दुनिया में एक मुकाम बनाया है. उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत ने भी अपनी बात रखी और इस अवसर के लिए सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘मैं सीएम सर का बहुत आभारी हूं कि अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. राज्य के लिए कुछ करने का मौका नहीं मिला था, उत्तराखंड में काफी प्रतिभा है. क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेल हैं. अभी कॉमनवेल्थ में कई मेडल आए हैं. सभी खेलों पर ध्यान देने की जरूरत है. सभी खेल को महत्व मिलना चाहिए. सर (सीएम धामी) की मदद लेकर सभी खेल और यूथ को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे.’

Back to top button