उत्तराखंड

उत्तराखंड में तेंदुए का आतंक, आंगन में खेल रही 5 साल के मासूम को बनाया निवाला

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं. गुरुवार देर शाम वार्ड नंबर एक में आंगन में खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने निवाला बना लिया.

उत्तराखंड इस वक्त एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. ये समस्या जंगली जानवरों के हमले से जुड़ी है. उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं. गुरुवार देर शाम वार्ड नंबर एक में आंगन में खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने निवाला बना लिया. बच्ची का शव बगीचे से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह की पांच वर्षीय बेटी गौरी शाम करीब साढ़े छह बजे अपने आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया. इस बात की खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने मासूम की खोजबीन शुरू की. 

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Creates a Home Away from Home for National Games Athletes

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में पड़ा मिला. घटना के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है. आबादी के बीच घटित घटना से ग्रामीणों में दहशत है. मृतका सरस्वती शिशु  मंदिर में पढ़ती थी. घटना के बाद रेंजर मुकेश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने परिवार जनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Back to top button