उत्तराखंडरोजगार

देहरादून ग्राफिक एरा की छात्रा पूजा का प्रतिष्ठित कंपनी एटलासियन में चयन…सालाना सैलरी 84.88 लाख

टिहरी गढ़वाल जिले के घेना गांव निवासी पूजा सिंह का चयन प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन मे 84.88 के सालाना पैकेज पर हुआ है.

उत्तराखंड के होनहार युवा अपने हुनर से देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे है. इसी कड़ी में एक छात्रा का नाम है पूजा सिंह. ग्राफिक एरा की पूजा सिंह का प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हुआ है. कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा को यह पैकेज प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने आफर किया है उनका सालान पैकेज 84.88 लाख रुपये है. कॉलेज और उनके परिजनों में पूजा की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है.

बताते चलें टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता जय सिंह ठेकेदार हैं. पूजा ने इस कामयाबी के लिए अपने अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा को श्रेय दिया है. वहीं, ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट जगत की जरूरतों का सही ढंग से आकलन करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने और नई तकनीकें सिखाने की व्यवस्था से ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता
Back to top button