उत्तराखंड

UKPSC ने सार्वजनिक किये इस भर्ती परीक्षा में शामिल नकलचियों के नाम, आप भी देखें लिस्ट

राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल करके जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचियों के नाम उजागर किए हैं. आपको बता दें की अब तक 61 नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं.

राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल करके जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचियों के नाम उजागर किए हैं. आपको बता दें की अब तक 61 नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं. एसआइटी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने 10 फरवरी को इन अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए थे. साथ ही, इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. अब जांच पड़ताल में 49 और अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि हुई है. नकलचियों में तीन महिला अभ्यर्थी भी शामिल है. राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि एसआइटी की ओर से उन्हें 50 नकलचियों की सूची दी गई थी. एक अभ्यर्थी के नाम दो बार होने के चलते वास्तविक संख्या 49 है. इन अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तत्पश्चात इन्हें वंचित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी. नीचे देखिए लिस्ट…

यह भी पढ़ें -  परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही के रिक्त पदों की सूची जारी, UKSSSC कराएगा 18 को अभिलेखों का सत्यापन
Back to top button