उत्तराखंड

खुशखबरी: देहरादून से श्रीनगर गढ़वाल के लिए सप्‍ताह में 6 दिन मिलेगी हेली सेवा, जानें किराया

श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए रविवार को छोड़कर अब सप्ताह में सभी दिन हेली सेवा मिलेगी आपको बता दें कि इससे पहले हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध थी.

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है.  हेली सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश देहरादून से गढ़वाल के कई पहाड़ी क्षेत्रों का सफर आसान हो गया है वहीँ अब श्रीनगर से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब आपको श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए रविवार को छोड़कर अब सप्ताह में सभी दिन हेली सेवा मिलेगी आपको बता दें कि इससे पहले हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध थी.

वहीँ अब स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल पर पवनहंस कंपनी ने श्रीनगर के लिए हेली सेवा का विस्तार करते हुए इसे प्रतिदिन कर दिया है. श्रीनगर जीवीके हेलीपैड पर हेली सर्विस प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि रविवार को छोड़कर अब सप्ताह में सभी दिन पवनहंस की हेली सेवा उपलब्ध है. बताते चलें कि श्रीनगर से सीधे देहरादून का किराया 3965/ प्रति व्यक्ति है तथा श्रीनगर से वाया टिहरी होते हुए किराया 3776/ प्रति व्यक्ति है. श्रीनगर से सीधे देहरादून के लिए हेली सेवा का समय दोपहर 12 बजे तथा श्रीनगर से वाया टिहरी होते हुए देहरादून का समय दोपहर के 1:30 बजे का है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी
Back to top button