Heavy rain in Uttarkashi district: उत्तरकाशी जनपद में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण यमुनाघाटी में नुकसान देखने को मिला। बारिश के रौद्र रूप के कारण चार धाम यात्रियों से लेकर किसानों तक को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। नदी नालों में आए उफान से किसानों की कृषि भूमि बह गई। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खनेड़ा व डाबरकोट में बोल्डर व मलवा आने से अवरुद्ध हो गया है।


इस भारी बारिश के कारण भूस्खलन से यमनोत्री हाइवे भी दो जगह बंद हो गया है। यहां यमुनाघाटी में हुई बारिश से इस क्षेत्र में बड़ा नुकसान देखने को मिला है। तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट के घरों में सड़क का पानी घुस गया और जगह-जगह सड़कों में मलबा आ गया है। वहीं न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में भारी मलबे ने कहीं छानियों-घरों को नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा लेने उपजिलाधिकारी बड़कोट शालिनी नेगी मौके पर मौजूद हैं।


बीती रात आये भीषण बारिश ने कोहराम मचा दिया। जिससे कि बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए और कई घरों, होटलों की छतें तूफान में उड़ गई। तूफान से गिरे पेड़ों ने कहीं सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, तो कहीं लोगों के घरों को तहस-नहस कर दिया। बतादें की बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत अभी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़के बंद हैं, सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर नदी उफान पर है और कही जगहों से बंद है, नौगाँव सिउरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।