Uncategorized

कुत्ते पालने का शौक है तो बनवा ले डॉग लइसेंस, देहरादून में निगम ने 28 लोगों पर लगाया दस-दस हजार का जुर्माना

देहरादून में नगर निगम ने इन दिनों पालतू कुत्तों का लाइसेंस न बनवाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 28 लोगों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

अगर आपको भी कुत्ता पालने का शौक है तो यह खबर आपके लिए है. देहरादून में कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसा ना करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इसी क्रम में नगर निगम ने इन दिनों पालतू कुत्तों का लाइसेंस न बनवाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 28 लोगों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं. यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे. पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था. 

इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराया गया है. अगर आपने भी अपने पालतू कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया है तो इसके लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. अपने डागी का लाइसेंस बनाने के लिए आप  पांच सिंपल स्‍टेप में घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

यह भी पढ़ें -  अब तक 16 मजदूर बचाये गए, रेस्क्यू कार्य तेजी से करने के सीएम के निर्देश

ऐसे प्राप्‍त कर सकते हैं आनलाइन लाइसेंस…

  • देहरादून नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर लाइसेंस फार डाग सेक्शन में क्लिक करें.
  • पंजीकरण फार्म भरकर पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करें.
  • जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी इसके साथ अपलोड करें.
  • पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक आनलाइन नंबर देगा.
Back to top button