उत्तराखंड

उत्तराखंड: लिवइन में रहकर छात्रा ने बेटी को दिया जन्म, अब वादे से मुकर गया प्रेमी..अपनाने से किया इंकार

प्रेमनगर क्षेत्र में लिवइन में मां बनी छात्रा ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है.

प्रेमनगर क्षेत्र में लिवइन में मां बनी छात्रा ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद प्रेमी की मां और बहन ने भी उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की. मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली युवती प्रेमनगर क्षेत्र स्थित संस्थान में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान वह संस्थान में पढ़ने वाले नीलेश शर्मा निवासी शांति विहार, मोहनपुर के संपर्क में आई. आरोप है कि दोनों लिवइन में रहने लगे. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. उसने दो फरवरी को बेटी को जन्म दिया.

आरोप है कि इसके बाद नीलेश ने दूरी बनानी शुरू कर दी. पीड़िता ने नीलेश की मां मंजरी और बहन आकांक्षा से बात की और उनके घर भी गई. आरोप है कि इस दौरान घर से निकाल दिया गया. नीलेश पीड़िता के किराये के कमरे पर आया. यहां मारपीट की बेटी को छीनकर ले गया. किसी तरह ने वापस बेटी को पाया. पीड़ित ने बीते शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत की. थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपित नीलेश, उसकी मां मंजरी और बहन आकांक्षा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग: घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, सिर, पैर और हाथ पर दिए गहरे जख्म
Back to top button