श्रीनगर से देहरादून जा रहा एक वाहन तोता घाटी में खाई में गिर गया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चालक घायल है. शनिवार रात्रि में करीब साढ़े 12 बजे वाहन श्रीनगर से देहरादून जा रहा था. आपदा न्यूनीकरण विभाग टिहरी के मुताबिक दुर्घटना में वाहन हेल्पर दिनेश चौधरी निवासी विकासनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक एवं वाहन मालिक देव सिंह पुत्र मोहन निवासी बादाम वाला विकासनगर देहरादून घायल हैं. जिसे पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से खाई से निकलवा कर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
3 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














