उत्तराखंडदेशदेश-दुनिया

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए और आपदाओं से अनाथ हुए बच्चों को ‘PM CARES for Children’ योजना के तहत सहायता देने की घोषणा की।

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में मानसून के दौरान आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1,200 करोड़ रुपए के राहत और पुनर्वास पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की।

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए और आपदाओं से अनाथ हुए बच्चों को ‘PM CARES for Children’ योजना के तहत सहायता देने की घोषणा की। ग्रामीण परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत विशेष सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  CM  पुष्कर सिंह धामी ने ‘अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का किया फ्लैग ऑफ

प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का निरीक्षण किया। केंद्र और राज्य सरकार की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। सरकार ने कहा है कि यह राशि अस्थायी है और विस्तृत आकलन के बाद अतिरिक्त मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र हरसंभव सहायता करेगा, जबकि विपक्ष का कहना है कि नुकसान इससे कहीं अधिक है और ₹1,200 करोड़ की राशि अपर्याप्त होगी। पीएम की यह घोषणा आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आई है।

Back to top button