कंपोजर- सिंगर सलीम- सुलेमान के चर्चित एल्बम ‘भूमि 2022 ‘ से नया गाना ‘Bedu Pako’ आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को आवाज दी है पवनदीप राजन ने और कोई शक नहीं कि यह उनके फैंस को बेहद पसंद आने वाली है. पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं. आपको बता दें की ‘बेडू पाको.. ’उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका ये गीत जब भी कहीं सुनाई देता है, कदम थिरकने लगते हैं, मन भाव-विभोर हो उठता है. बेडू पाको मूल रूप से एक कुमाउंनी लोक गीत है, जो पहली बार 1950 के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय था – हालांकि दशकों से कुमाऊं में ग्रामीणों के बीच एक पारंपरिक लोक गीत के रूप में राग को गाया गया है. लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी. आगे देखिये वीडियो
Related Articles
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
6 days ago
CM धामी ने अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा, विकास कार्यों व शिकायत निस्तारण पर दिए निर्देश
6 days ago














