उत्तराखंड

उत्तराखंड में प्रकृति का दिखा रौद्र रूप, जिंदा दफन हो गए दो मासूम..तबाही का मंजर देख कांप उठा कलेजा

टिहरी जिले में देर रात हुई बारिश काल बनकर बरसी, जिसने एक परिवार के दो मासूमों की जिंदगी छीन ली.

टिहरी जिले में देर रात हुई बारिश काल बनकर बरसी, जिसने एक परिवार के दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. दीवार टूटने से घर में सो रहे दो भाई-बहन मलबे में जिंदा दफन हो गए. किस्मत ने तीसरे बच्चे का साथ न दिया होता तो वह भी मलबे के ढेर में दफन हो जाता.  नई टिहरी में ग्राम मरोड़ा में बीती रात बारिश से मकान की दीवार टूटने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने बताया कि हादसे में मृतक स्नेहा (12) इंटर कॉलेज मरोड़ा में कक्षा 6 में पढ़ती थी.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2022: अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा, CM धामी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

भाई रणवीर (10) प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में कक्षा चार में पढ़ता था. बच्चों के पिता प्रवीण दास गांव में खेती-बाड़ी और मजदूरी करते हैं. उनका एक और छोटा बेटा. जो रात को माता पिता के साथ सोया हुआ था. मृतक स्नेहा और रणवीर दादा प्रेमदास और दादी गंगा देवी के साथ दूसरे कमरे में सोए हुए थे. तेज बारिश की आवाज सुनकर दादा प्रेमदास बच्चों को जगाने के लिए जैसे ही उठे उसके कुछ देर बाद ही कमरे की दीवार टूट कर दोनों बच्चों के ऊपर गिर गई. हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है.

Back to top button