उत्तराखंड

उत्तराखंड: शादी का सामान लेकर जा रही पिकअप गहरी खाई में गिरी, एक की मौत और 7 घायल

भीमताल के धारी ब्लॉक के पलड़ा में सोमवार रात आठ बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पुलिस ने खाई में गिरे लोगों को निकाला.

भीमताल के धारी ब्लॉक के पलड़ा में सोमवार रात आठ बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पुलिस ने खाई में गिरे लोगों को निकाला. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. गंभीर चार घायलों को एसटीएच भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप में सवार लोग हल्द्वानी से शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे. घायलों के अनुसार कच्ची और संकरी सड़क के कारण संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ. क्षेत्र निवासी पप्पू बेलवाल ने बताया कि पिकअप हल्द्वानी से हरीनगर सरना जा रही थी. सोमवार रात आठ बजे पिकअप गांव से एक किलोमीटर पहले पलड़ा पहुंची थी कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी आठ लोगों को करीब 100 फीट खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया. 

ग्रामीणों ने निजी वाहनों से आठ घायलों को पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दीवान राम (52) निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और एबुलेंस के समय से नहीं पहुंचने से घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया. भवाली-भीमताल सीओ सुमित पांडे का कहना है कि पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप गलत है. पुलिस ने समय से पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी आदि मौजूद रहे. इधर, पदमपुरी सीएचसी के डॉ. सुष्मित ह्यांकी का कहना है कि घायल आठ लोगों में चार को हल्द्वानी रेफर किया है. इनमें दो की हालत गंभीर है. बताते हैं कि घायल जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की 13 मार्च को शादी होनी है. आज घर में महिला संगीत का कार्यक्रम होना है. जगदीश समेत अन्य लोग हल्द्वानी से बेटी की शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे. घर से एक किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया. घायलों का कहना है कि मार्ग पर स्ट्रीट लाइट या रोशनी नहीं होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election Results 2022: हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से जीतीं
Back to top button