उत्तराखंड

उत्तराखंड में फैली पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह, पेट्रोल पंप पर उमड़ी भारी भीड़..पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

'केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए', उत्तराखंड में यह अफवाह क्या फैली... लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई.

‘केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए’, उत्तराखंड में यह अफवाह क्या फैली… लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई.  दरअसल राजधानी देहरादून और अगल-बगल के शहरों के कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की किल्लत थी. इस बीच सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है. इस अफवाह को लोग सच मान बैठे और दोपहर में ही पंप पर लाइन लग गई. रात में लाइन और लंबी हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया. सोमवार रात में आलम यह हो गया कि लोग पेट्रोल कर्मियों से उलझने लगे. पेट्रोल कर्मी लोगों को समझा रहे थे कि पेट्रोल उपलब्ध है. लोग परेशान न हों लेकिन लोग अफवाह के दबाव में अपनी गाड़ी-स्कूटर की टंकिया फुल करवाने में जुटे थे.

हरिद्वार के एक पेट्रोल पंप स्वामी ने तो जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल से थोड़ी देर के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की अनुमति मांगी. उनका कहना था कि बिना रुके पेट्रोल भरते भरते हमारी मशीनों की मोटर गर्म हो गई है. थोड़ी देर मशीनें बंद करनी होंगी. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों को समझाने का काम शुरू हुआ. देहरादून के एसएसपी ने खुद वीडियो जारी करके लोगों से अपील की और..कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग नहीं माने और वह तब तक लाइन में लगे रहे, जब तक उनकी टंकी फुल न हो गई.  इन सबके बीच जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि हरिद्वार में फिलहाल तेल की कोई किल्लत नहीं है. लिहाजा, लोग सब्र रखें. प्रशासन ने भी साफ लहजे में चेतावनी दी है कि यदि तेल की कमी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  5 घंटे चला आज जनता दर्शन; डीएम और उनकी कोर टीम का संयम बरकारार 
Back to top button