उत्तराखंड

पीएम मोदी की मां के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक, अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ. मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए दी. उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.

सीएम धामी ने अपने शोक संदेश में ट्वीट कर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा केदार से प्रधानमंत्री व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं. ॐ शान्ति:”

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के ‘सम्मान समारोह’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Back to top button