उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड के सभी 13 जिलाें में रविवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं. उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. हाईवे सहित तमाम सड़कें व पैदल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं.  बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को खचड़ा नाला और लामबगड़ नाले में करीब 10 घंटे तक बाधित रहा. लामबगड़ नाले में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।

यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी भी नाले में पानी अधिक होने के कारण छोटे वाहन फंस हैं. पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रा वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है. छिनका में भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रुकी रही. शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश से लामबगड़ नाले में बदरीनाथ हाईवे करीब 20 मीटर तक बह गया.

Back to top button