क्राइम

प्रेमनगर में सड़क किनारे मिला युवक का शव, एक संदिग्ध हिरासत में

प्रेमनगर में सड़क पर मिला युवक अरुण कुमार उर्फ डी.के. का शव, एक संदिग्ध हिरासत में

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. पुत्र तिलकराज, निवासी पहाड़गंज, दिल्ली (हाल स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई है। मृतक की नाक से खून निकलना पाया गया जबकि शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं थी।जानकारी के मुताबिक मृतक का झगड़ा नाई की दुकान पर शुरू हुआ और इसमें ब्लेड का इस्तेमाल भी हुआ जबकि मौत की वजह गला दबाना बताया जा रहा है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है

पुलिस के अनुसार अरुण कुमार का किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में धारा 307 आईपीसी (जान से मारने के प्रयास) का मामला दर्ज था, जिसमें वह दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके शरीर पर ब्लेड से कई चोटों के निशान मिले हैं और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

*प्रेमनगर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव*

*शव की जांच में मृतक व्यक्ति की नाक से खून का आना तथा शरीर में कोई जाहिरा चोट का न होना आया प्रकाश में*

*घटना में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को लिया हिरासत में, की जा रही पूछताछ*

*शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, पोस्टमार्टम में मृत्यु के सही कारण की जानकारी प्राप्त होगी*

आज दिनांक 03/11/2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर स्थित मोहनपुर पॉवर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचे, जहाँ एक व्यक्ति सड़क पर मुंह के बल सड़क पर पड़ा था। जिसे पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी०के० पुत्र श्री तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली हाल पता स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई, मृतक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था, जो विगत कई वर्षों से देहरादून में उक्त पते पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी दून की दो टूक, अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार

घटना के संबंध में जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का किसी बात को लेकर एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, आपसी मारपीट में मृतक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया तथा दूसरे व्यक्ति मौके से फरार हो गया। *मौके पर मृतक अरुण कुमार की नाक से खून का आना पर शरीर पर किसी बाहरी चोट का होना नहीं पाया गया।*

मृतक के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में जान से मारने का प्रयास में धारा 307 ipc का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है, जिसमें मृतक के दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आने की जानकारी प्राप्त हुई है।

घटना में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ उसके द्वारा बताया गया कि मृतक तथा उसके बीच पूर्व में हुई मारपीट के कारण आपसी रंजिश चल रही थी, इस दौरान आज प्रेमनगर क्षेत्र में नाई की दुकान के पास दोनो के आमने सामने मिलने पर उनके मध्य फिर से झगड़ा हो गया। उक्त झगड़े में हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में ब्लेड से कई जगह पर चोटों का होना तथा उसके द्वारा पहने गए कपड़ों में भी खून का लगा होना पाया गया है।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है, बाद पोस्टमार्टम मृत्यु के कारणों की जानकारी हो पाएगी। घटना में पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button