उत्तराखंडगढ़वाल

घनसाली: स्कूल से लौटते समय पेड़ की चपेट में आए दो छात्र, मौके पर ही मौत

घनसाली तहसील क्षेत्र की घटना, तेज बारिश और आंधी के दौरान हुआ हादसा

टिहरी, 29 जून 2025 — उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली तहसील अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली छात्रों की जान चली गई। शनिवार को स्कूल से घर लौट रहे दो छात्र तेज बारिश और तूफान के बीच रास्ते में अचानक गिरे पेड़ की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना घनसाली क्षेत्र के नेल गांव की है। पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल के अनुसार, मृतकों की पहचान आरभ बिष्ट (16 वर्ष) पुत्र दरमियान सिंह, कक्षा 10वीं और मानसी (14 वर्ष) पुत्री ईश्वर सिंह, कक्षा 9वीं के रूप में हुई है। दोनों छात्र जीआईसी घुमेटीधार में अध्ययनरत थे और स्कूल से घर पैदल लौट रहे थे।

इसी दौरान तेज बारिश और आंधी के बीच एक भारी पेड़ गिर पड़ा, जो सीधे दोनों छात्रों पर आ गिरा। स्कूल से लौट रहे अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी गांववालों को दी। सूचना पाकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। टीमों ने दोनों छात्रों के शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शराबी बेटे ने धारदार हथियार से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, मामूली विवाद में ली जान

परिवारों में पसरा मातम
आरभ अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था, वहीं मानसी तीन बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Back to top button