उत्तराखंड

देहरादून के लच्छीवाला नेचर पार्क अब कर सकेंगे तितलियों के संसार का दीदार, जानें और क्या होगा खास

नेचर पार्क में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए अब यहां अब पांच हेक्टेयर में बनाए गए हर्बल गार्डन और तितली पार्क को भी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है.

देहरादून के पर्यटक स्थलों में लच्छीवाला नेचर पार्क का विशेष स्थान है. पिछले कुछ सालों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिससे प्रशासन की आय में भी इजाफा हो रहा है. नेचर पार्क में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए अब यहां अब पांच हेक्टेयर में बनाए गए हर्बल गार्डन और तितली पार्क को भी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है. पार्क परिसर में वन विभाग ने हर्बल गार्डन तैयार किया है. जिसका मकसद पर्यटकों को औषधीय गुणों वाले पौधों के बारे में जानकारियां देना है. पार्क में तितली पार्क भी बना है, जहां रंग-बिरंगी तितलियों का संसार है. लेकिन इनको पर्यटकों के लिए अभी तक नहीं खोला गया है. लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के बाद वन विभाग ने हर्बल गार्डन और तितली पार्क को आने वाले सीजन से खोलने की तैयारी की है. पार्क में पर्यटकों को नेचर ट्रेल से लेकर कैनोपी व्यू का आनंद मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  रोजगार समाचार: भारतीय नौसेना में अलग अलग पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन..पढ़िए पूरी डिटेल

नेचर पार्क के हर्बल गार्डन में ऐलोवेरा, धातकी, अनार, सीता अशोक, निर्गुडी, विषमार, पुत्रजीवां, हरश्रृंगार, प्रियांगु, आंवला, हरड, बहेड़ा, जामुन, मरोडफली, बेल, अमलतास, बिक्सा, रीठा, इलाइची, कपूर, श्यामातुलसी, जावाग्रास, लेमनग्रास, देशी गुड़हल,नीम, अखरोट, टिमरू, गरम मसाला, दालचीनी, नींबू, वन हल्दी आदि कई प्रकार के जड़ी-बूटी और औषधीय पौधों के बारे में पर्यटक जान सकेंगे. लच्छीवाला नेचर पार्क परिसर में पांच हेक्टेयर में बने हर्बल गार्डन और तितली पार्क को पर्यटकों के लिए शुरू किया जा रहा है. दोनों को व्यवस्थित बनाने के लिए विभागीय स्तर पर काम हो रहा है। सीजन में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे पर्यटक औषधि पौधों और विभिन्न प्रकार की तितलियों का दीदार कर सकेंगे.

Back to top button