क्रिकेट के साथ साथ जब से ड्रीम इलेवन का चस्का लोगों को चढ़ा है, तब से कई लोग ऐसे हैं जो करोड़पति बन चुके हैं. लेकिन सच ये भी है कि कई लोग इस लत के कारण बर्बाद भी हो चुके हैं. ऐसे में इससे संभलकर रहने की भी जरूरत है. आज जो खबर हम आपको बता रहे हैं, वो रुद्रप्रयाग जिले से है. यहां ऊखीमठ के दैडा गांव के रहने वाले रिंकू नेगी ने ड्रीम इलेवन पर 2 करोड़ की धनराशि जीती है. रिंकू को क्रिकेट का बड़ा शौक है. ऐसे में उन्होंने भी ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाई. रिंकू ने CSK ओर KKR के बीच खेले गए मैच में टीम बनाई जिसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया. आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया. एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्के जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं. अपनी इस उपलब्धि से जाहिर है कि रिंकू नेगी काफी खुश होंगे. परिवार वाले भी सातवें आसमान पर हैं.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
5 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














